Akshay Kumar Biography In Hindi
Akshay Kumar Biography In Hindi -Born Palace ,Wight ,Height, religion
दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की जाने-माने सुपरस्टार के बारे में जिनका नाम है अक्षय कुमार ,जी हा दोस्तों अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। इनका जन्म सन 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। ये मूल रूप से यही के निवासी है और कुछ लोगो को ये मानना है की ये कनाडा निवासी है परन्तु असल में ये भारत से कनाडा गए तब उनको वह की नागरिकता प्राप्त हुई।
Akshay Kumar Born Palace,Wight,Height,religion ,food
वास्तविक नाम -राजीव हरी ओम भाटिया
उपनाम -अखी ,राजू
जन्म स्थान -अमृतसर पंजाब
व्यवसाय -एक्टर
आयु — 53 साल (2020 में )
वजन -80 kg (किलोग्राम)
लम्बाई -5 feet 11 inch (सेंटीमीटर में 180 cm )
आँखो का कलर -गहरा भूरा
बालो का कलर -काला
धर्म -हिन्दू
खाना -शाखाहारी
दोस्तों अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 में अमृतसर पंजाब में हुआ। इनका वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है और इनके कई उपनाम है जिनमे अखी ,राजू है। अक्षय कुमार का प्रोफेशन एक्टर है। अक्षय कुमार इस 9 सितम्बर 2020 को 53 साल के पुरे हुए। अक्षय कुमार अपनी सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते है जिससे इनका वजन संतुलन रहता है और इनका वजन अभी 80 किलोग्राम है। अक्षय कुमार की ऊंचाई 5. 11 feet है। इनकी आँखो का कलर गहरा कला है व बालो का काला कलर है. अक्षय कुमार का धर्म हिन्दू है। अक्षय कुमार सुध्य रूप से शाखाहारी है।
Akshay Kumar Bollywood Career
अक्षय कुमार के बॉलीवुड करियर की शुरुवात 90 के दसक से हुई। अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध थी जो 1991 में आयी थी. उसके बाद अक्षय कुमार के बॉलीवुड करियर की शुरुवात हुई। उनकी सबसे पहली हिट फिल्म खिलाडी और उसके बाद मोहरा और सबसे बड़ा खिलाडी जिस एक्शन मूवी करने के बाद उनको एक्शन फिमो का सितारा बन गये। अक्षय कुमार ने अपने करियर की अब तक 130 फिल्ल्मे करली है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर में से है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और पूरा पोस्ट पढने के लिए निचे दिए हुवे लिंक पर क्लिक करे ,
https://celebbiohindi.blogspot.com/2020/09/akshay-kumar-biography-in-hindi-akshay.html