Kartik Aryaan Biography In Hindi

Kartik Aryaan Biography In Hindi

celebbiohindi
2 min readJan 12, 2021

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के जाने-माने उभरते हुवा सितारा जिनका नाम है कार्तिक आर्यन। जी है दोस्तों कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर 1990 को मध्यप्रदेश में हुओ। कार्तिक आर्यन का वास्तविक नाम कार्तिक तिवारी था परन्तु अब उन्होंने कार्तिक आर्यन ही रख दिया। कार्तिक आर्यन का उपनाम कोकि (koki ) भी है। कार्तिक आर्यन के माता व पिता दोनों डॉक्टर है। कार्तिक आर्यन को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शोक था ,वो अपने कॉलेज की पढाई के दौरान ही बॉलीवुड फिल्मो के लिए ऑडिशन देने जाते थे। उनकी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा थी जो 2011 में आयी। और वही से उनकी बॉलीवुड जर्नरी शुरू हो गई।

Kartik Aryaan Real Name,Born Place,Height,Weight,Religion

वास्तविक नाम-कार्तिक तिवारी

वर्तमान नाम -कार्तिक आर्यन

उपनाम -कोकि (koki )
आयु -30 साल (इस नवम्बर 22 को 30 साल के हो जायेंगे )
जन्म स्थान -मध्यप्रदेश (ग्वालियर )
धर्म -हिन्दू
ऊंचाई -182 सेंटीमीटर (Cm)
वजन -76 किलोग्राम (kg)
जी हा दोस्तों कार्तिक आर्यन का वास्तविक नाम कार्तिक तिवारी था परन्तु उन्होंने वर्तमान में कार्तिक आर्यन रख लिया और उनका उपनाम कोकि है। इनकी आयु इस 22 नवम्बर को 30 साल की हो जायगी। इनका जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुवा। इनका धर्म हिन्दू है। इनकी ऊंचाई लगभग 182 सेंटीमीटर है व वजन 76 किलोग्राम है।

Kartik Aryaan School Name, Collage ,Education Qulification

स्कूल नाम -किड्ढी स्कूल ,ग्वलियर

कॉलेज नाम -दीय पाटिल कॉलेज ,मुंबई

योग्यता -बिओटेक्नीकल डिग्री (Biotechnical Degree )

जी हा दोस्तों कार्तिक आर्यन ने अपने बचपन मध्यप्रदेश के ग्वलियर में ही बीतया और अपने पढ़ाई वही से की और आगे की पढ़ाई को लेकर मुंबई के दीय पाटिल कॉलेज में अपनी बिओटेक्नीकल डिग्री ली।

Kartik Aryaan Bollywood Career

कार्तिक आर्यन ने अपने पहली बॉलीवुड की मूवी प्यार का पंचनामा के लिए बहुत स्ट्रगल किया था। उन्होंने इस मूवी से पहले अपने कॉलेज के टाइम पर बहुत ऑडिशन दिए थे पर सलेक्ट नहीं हुवे पर जब उन्होंने प्यार का पंचनामा मूवी की तो वो बहुत हिट गई और उसके बाद उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छिपी और पति पत्नी और वो जैसी हिट मूवी में काम किया।

Kartik Aryaan Award List

स्टारडस्ट अवार्ड इंडिया -बेस्ट कॉमिक एक्टर (प्यार का पंचनामा )
ज़ी सिने अवार्ड -बेस्ट कॉमिक एक्टर (पति पत्नी और वो)
फ़िल्म्फरे ग्लमौर एंड स्टाइल अवार्ड -होटस्टेपेर ऑफ़ थ ईयर (परुष वर्ग )

Kartik Aryaan Gf ,Marital Status ,Affairs

वैवाहिक स्थिति -अविवाहित

कार्तिक आर्यन अफेयर्स -नुशरत भरुचा जी हा दोस्तों कार्तिक ने नुशरत के साथ 4 बड़ी फिल्मे की थी और उस समय उनके अफेयर्स के बाते सामने आने लगी। उसके बाद अभी के टाइम कार्तिक का नाम सारा अली के साथ जोड़ा जाता है।

read more

https://celebbiohindi.blogspot.com/2020/09/kartik-aryaan-biography-in-hindi.html

--

--

celebbiohindi
celebbiohindi

Written by celebbiohindi

0 Followers

You will find biography in Hindi on our blog which includes cricketers, actors and actress, YouTuber, viral celebrities etc.

No responses yet